नारी सशक्तिकरण एवं खेल शिविर, पौड़ी उत्तराखंड
खेल इंडिया ट्रस्ट की मुहिम नारी सशक्तिकरण एवं खेल शिविर गांव तल्ला बनास जिला पौड़ी उत्तराखंड में बच्चों को आत्म सुरक्षा एवं विभिन्न खेलों के बारे मे जानकारियां दी गई तथा अनेक खेलो का आयोजन किया गया । खेल इंडिया ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चियों को खेलों के माध्यम से आत्मसुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाना है खेल इंडिया ट्रस्ट के वूशु स्पोर्ट डायरेक्टर राज विपिन जोशीया ने बच्चों को आत्म सुरक्षा के बारे में जानकारी दी यह है शिविर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बच्चों का कंबाइंड कैंप रहा इस शिविर में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से श्री दीपक पांडे जी के निर्देशन में आई टीम के बच्चों ने अत्यधिक मेडल प्राप्त किए ।