प्रथम अंतर खेल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप
शिवालिक नगर हरिद्वार में 29 जून से 30 जून तक चली प्रथम अंतर खेल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में राहुल तोमर ने ₹36000 की स्कॉलरशिप के साथ चैंपियनशिप जीती दूसरी ओर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की चैंपियनशिप भी बडौत अकादमी के ही शुभम संगवान ने ₹36000 की स्कॉलरशिप के साथ चैंपियनशिप जीती तथा इस बार की अर्जुन ट्रॉफी भी बडौत अकादमी के ही हिस्से में आई बाकी सभी निशानेबाजों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीते! सभी निशानेबाजों को हार्दिक बधाई और आगे आने वाले चैंपियनशिप में जीतने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं