CHAMPIONSHIP 2021 RESULT

चतुर्थ खेल इंडिया, शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी चैंपियनशिप उद्घाटन

आज खेल इंडिया ट्रस्ट की मुख्य शूटिंग एकेडमी में चतुर्थ खेल इंडिया, शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी यह चैंपियनशिप 27 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी आज जिसका उद्घाटन पहलवान यशपाल सिंह तोमर अर्जुन अवॉर्ड पहलवान सुनील राणा डॉ पुष्पेंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कार्यक्रम का संचालन खेल इंडिया ट्रस्ट के संरक्षक डॉ अमित राय जैन ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने खेल इंडिया ट्रस्ट द्वारा किए गए खेलों के क्षेत्र में कार्यो की सराहना की। तथा भविष्य में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आज हुए मुकाबलों में। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया जिनमें। एन आर यूथ मैन इस स्पर्धा में दिव्यांश तोमर आईएसएसएफ इस स्पर्धा में युविका तोमर आयुषी राठी शामिल है कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित रहे मनीष तोमर अमन गर्ग। विक्रांत राठी मोहित शिवा गौरव भारत, अंतरराष्ट्रीय शूटर अमित शेरावत, बलकार सिंह, सचिन राणा आदि का योगदान रहा।

Khel India Trust

Khel India Trust is to promote the spirit of adventure and channelize the energy in the most constructive direction.