हमारे खिलाड़ी हमारे गौरव
खेल इंडिया शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी बडौत द्वारा प्रशिक्षित निशानेबाज गौरव राणा का चयन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक शूल जर्मनी मैं होने वाले आई.एस.एस. एफ जूनियर वर्ल्ड कप मैं तीन स्पर्धाओं के लिए हुआ है गौरव राणा 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन तथा 10 मीटर मिक्स इवेंट्स मैं भारत का प्रतिनिधित्व करेगा वर्तमान समय में गौरव राणा भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं। गौरव राणा की उपलब्धि के लिए खेल इंडिया ट्रस्ट परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई💐💐💐