नववर्ष पर आयोजित त्योंडो गाड़ गेंद मेला समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता
नए साल के मौके पर उत्तराखंड के ढांडा मंडल में त्योंडो गाड़ गेंद मेला समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 20 वर्षो से नए साल पर हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है|इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की 55 टीमों ने हिस्सा ले रही हैं यह मैच लगभग 15 जनवरी तक चलेंगे |आज मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ और खेल इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे भाई मनीष तोमर के साथ सँयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया |इस मौके पर प्रधान बच्चन सिंह बिष्ट जी ,प्रधान विनोद नेगी जी और प्रधान गुलाब सिंह जी मुख्य रूप से साथ रहे |आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|